जाँच एजैन्सियों के दुरुपयोग से नरेन्द्र मोदी के मित्रों को अमीर किया जा रहा है
काँग्रेस ने आज उठाए अदाणी के स्वामित्व वाली अम्बुजा सीमेंट्स द्वारा साँघी इण्डस्ट्रीज़ के अधिग्रहण को लेकर सवाल
काँग्रेस ने शनिवार को कहा है कि जाँच एजैन्सियों के दुरुपयोग से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के मित्रों को अमीर बनाने का काम किया जा रहा है। काँग्रेस ने आज अदाणी के स्वामित्व वाली अम्बुजा सीमेंट्स द्वारा साँघी इण्डस्ट्रीज़ के अधिग्रहण को लेकर सवाल उठाए।
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि 28 अप्रैल, 2023 को ख़बर आई कि भारत की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कम्पनी श्री सीमेंट साँघी इण्डस्ट्रीज़ का अधिग्रहण करने वाली है। जयराम रमेश ने कहा कि 21 जून, 2023 को इसी कड़ी में ख़बर आई कि इनकम टैक्स ने श्री सीमेंट से जुड़ी पाँच जगहों पर छापेमारी की है। जयराम ने कहा कि इस तरह 19 जुलाई, 2023 को श्री सीमेंट कम्पनी, साँघी इण्डस्ट्रीज़ के अधिग्रहण की दौड़ से बाहर हो जाती है। उन्होंने कहा कि फिर तीन अगस्त, 2023 को पता चलता है कि अदाणी के स्वामित्व वाली अम्बुजा सीमेंट्स ने साँघी इण्डस्ट्रीज़ का अधिग्रहण कर लिया है।
जयराम रमेश ने कहा कि यह पैटर्न दिखाता है कि देश की जाँच एजैन्सियों का दुरुपयोग कर, नरेन्द्र मोदी के पूँजीपति मित्रों को अमीर बनाने का काम किया जा रहा है। जयराम ने कहा कि देश की बहुमूल्य सम्पत्ति को अदाणी समूह को सौंपा जा रहा है।