विपक्षी गठबन्धन इण्डिया के 21 साँसदों ने की मणिपुर की राज्यपाल से मुलाक़ात
शनिवार को मणिपुर आया था विपक्षी गठबन्धन इण्डिया के इन 21 साँसदों का एक प्रतिनिधिमण्डल
विपक्षी गठबन्धन इण्डियन नैशनल डैवैलपमैण्टल इनक्लूसिव अलायन्स (इण्डिया) के 21 साँसदों ने रविवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाक़ात की है। विपक्षी गठबन्धन इण्डिया के इन 21 साँसदों का एक प्रतिनिधिमण्डल शनिवार को मणिपुर आया था।
विपक्षी गठबन्धन इण्डिया के इन 21 साँसदों ने आज राज्यपाल को अपने हस्ताक्षर वाली एक चिट्ठी भी लिखी। इन साँसदों ने इस चिट्ठी में माँग की है कि मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर ज़रूरी क़दम उठाए जाएं। इन साँसदों ने इस चिट्ठी में यह भी कहा है कि इस मामले पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी दिखाती है कि वो इस मसले को लेकर गम्भीर नहीं हैं। इन साँसदों ने राज्यपाल से यह अनुरोध किया कि सरकार को इस बात से अवगत कराएं कि राज्य में 89 दिनों से क़ानून व्यवस्था चरमराई हुई है और यहाँ शान्ति और जन-जीवन सामान्य करने के लिए उसका हस्तक्षेप ज़रूरी है।
राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद काँग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राज्यपाल ने सुझाव दिया है कि मणिपुर की स्थिति का समाधान निकालने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए।