आप साँसद संजय सिंह को किया गया संसद के मॉनसून सत्र के लिए निलम्बित
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद पीयूष गोयल की शिकायत पर की यह कार्रवाई
आम आदमी पार्टी (आप) साँसद संजय सिंह को सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र के लिए निलम्बित कर दिया गया है। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने आज यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद पीयूष गोयल की शिकायत पर की। संजय सिंह मणिपुर हिंसा पर चर्चा की माँग कर रहे थे।
पीयूष गोयल ने शिकायत की थी कि संजय सिंह द्वारा सदन की कारवाई बाधित की जा रही है। इस पर जगदीप धनखड़ ने संजय को सदन से निलम्बित कर दिया और कहा कि बार-बार मना करने के बाद भी संजय सिंह ने सदन की कार्रवाई को बाधित किया है।