मणिपुर में एक 80 वर्षीया महिला को ज़िन्दा जला दिए जाने पर फूटा टीऐमसी का गुस्सा

तृणमूल काँग्रेस ने आज कहा कि कोई कार्रवाई करने की बजाय मणिपुर में चल रहे नरसंहार और जातीय नरसंहार को उचित ठहराने की कोशिश की जा रही है

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के बाद अब एक 80 वर्षीया महिला को ज़िन्दा जला दिए जाने पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केन्द्र सरकार पर तृणमूल काँग्रेस (टीऐमसी) का गुस्सा फूटा है। तृणमूल काँग्रेस ने आज कहा कि कोई कार्रवाई करने की बजाय मणिपुर में चल रहे नरसंहार और जातीय नरसंहार को उचित ठहराने की कोशिश की जा रही है।
तृणमूल काँग्रेस के प्रवक्ता और राज्यसभा साँसद साकेत गोखले ने कहा कि मणिपुर में एक और चौंकाने वाली घटना में भीड़ ने एक 80 वर्षीया महिला को उसके घर में ज़िन्दा जला दिया। गोखले ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार तत्काल कार्रवाई करने की बजाय फ़र्ज़ी ख़बरें गढ़कर और विपक्षी राज्यों में एक-एक घटनाओं को चिह्नित करके मणिपुर में चल रहे नरसंहार और जातीय नरसंहार को उचित ठहराने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐन. बीरेन सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने महिलाओं और आदिवासियों पर अकथनीय अत्याचार किए हैं।
साकेत गोखले ने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी राज्यों में मामलों की जाँच के लिए तुरन्त केन्द्रीय एजैन्सियों को तैनात करती है। गोखले ने कहा कि मणिपुर में कोई केन्द्रीय एजैन्सी शामिल नहीं है क्योंकि ये एजैन्सियां अब अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने की बजाय राजनीतिक प्रतिशोध का साधन बन गई हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.