मुद्दा शर्म नहीं, बल्कि महिलाओं को पहुँचा अथाह दर्द और आघात है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने आज कही यह बात नरेन्द्र मोदी के उस बयान के बाद जो उन्होंने दिया मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर, घुमाने की घटना को लेकर लोगों के आक्रोश के बाद
राहुल गाँधी ने वीरवार को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के बयान को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुद्दा शर्म नहीं, बल्कि महिलाओं को पहुँचा अथाह दर्द और आघात है। राहुल गाँधी ने आज यह बात नरेन्द्र मोदी के उस बयान के बाद कही जो उन्होंने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर, घुमाने की घटना को लेकर लोगों के आक्रोश के बाद दिया।
राहुल गाँधी ने आज कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि यह देश के लिए शर्म की बात है। राहुल ने कहा कि मुद्दा मणिपुर की महिलाओं को पहुँचा अथाह दर्द और आघात है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को हिंसा तुरन्त बन्द करने को कहा है।
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की इस घटना को लेकर देश भर में आक्रोश फैल गया है। इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है।