मणिपुर में गैंगरेप और निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना पर कार्रवाई का दिया अल्टिमेटम
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि सरकार इस मामले में कार्रवाई करे, नहीं तो हम कार्रवाई करेंगे
सर्वोच्च न्यायालय ने वीरवार को केन्द्र और मणिपुर सरकार को मणिपुर में महिलाओं के साथ गैंगरेप और उन्हें निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना पर कार्रवाई का अल्टिमेटम दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि सरकार इस मामले में कार्रवाई करे, नहीं तो हम कार्रवाई करेंगे।
भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी. वाई. चन्द्रचूड़ ने आज केन्द्र सरकार के दो सर्वोच्च क़ानून अधिकारियों, अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल को बुलाया। डी. वाई. चन्द्रचूड़ ने उन्हें कहा कि संघर्षरत मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाए जाने और उनके यौन उत्पीड़न के दृश्यों से न्यायालय गहरे तौर पर परेशान है। चन्द्रचूड़ ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सबसे बड़ा साँवैधानिक दुरुपयोग हैं जो बिल्कुल अस्वीकार्य हैं। चन्द्रचूड़ ने केन्द्र और मणिपुर सरकार को अल्टिमेटम देते हुए कहा कि सरकार अपराधियों के ख़िलाफ़ क़दम उठाए या न्यायपालिका की कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
मणिपुर में चार मई को भीड़ ने दो महिलाओं को गैंगरेप के बाद निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया था। यह घटना मणिपुर की राजधानी इम्फाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर काँगपोकपी ज़िले की है। इस घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।