काँग्रेस बीजेपी की राजनैतिक जालसाज़ी का बराबर जवाब देगी, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि महाराष्ट्र और काँग्रेस के गौरवशाली रिश्ते को और मज़बूत किया जाएगा
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि काँग्रेस भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राजनैतिक जालसाज़ी का बराबर जवाब देगी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि महाराष्ट्र और काँग्रेस के गौरवशाली रिश्ते को और मज़बूत किया जाएगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने अपनी ‘वॉशिंग मशीन’ का इस्तेमाल कर, महाराष्ट्र के स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने का काम किया है। खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता बीजेपी द्वारा जनादेश पर किए लगातार हमलों का कड़ा राजनैतिक उत्तर देगी। उन्होंने कहा कि काँग्रेस महाराष्ट्र की जनता के मन में अपनी जगह हमेशा से बनाए हुए है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस नेता और कार्यकर्ता, महाराष्ट्र की जनता को उनकी अपनी सरकार वापस दिलाएंगे।