हम बीजेपी को उसकी सही जगह दिखाकर रहेंगे, सतारा में समर्थकों के बीच बोले शरद पवार
शरद पवार ने आज महाराष्ट्र के सतारा में एक रोड शो कर, दिखाई अपनी ताक़त और किया अपने समर्थकों को सम्बोधित
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (ऐनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को उसकी सही जगह दिखाकर रहेंगे। शरद पवार ने आज महाराष्ट्र के सतारा में एक रोड शो कर, अपनी ताक़त दिखाई और अपने समर्थकों को सम्बोधित किया।
शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र को जाति और धर्म के नाम पर बाँटा जा रहा है। पवार ने कहा कि धार्मिक उन्माद भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो महाराष्ट्र को मज़बूत किए बिना नहीं रुकेंगे। शरद पवार ने कहा कि हम सभी को एकजुट रहने की ज़रूरत है। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी।