मणिपुर पुलिस ने रोका राहुल गाँधी का क़ाफ़िला, बढ़ रहा था इम्फाल से चुराचाँदपुर की ओर
इस पर काँग्रेस ने कहा कि राहुल गाँधी को मोदी सरकार रोक रही है
राहुल गाँधी के क़ाफ़िले को वीरवार को मणिपुर पुलिस ने रोक दिया है। राहुल का यह क़ाफ़िला आज इम्फाल से चुराचाँदपुर की ओर बढ़ रहा था, लेकिन उन्हें बिष्णुपुर के पास ही रोक दिया गया। इस पर काँग्रेस ने कहा कि राहुल गाँधी को मोदी सरकार रोक रही है।
काँग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार राहुल गाँधी को राहत शिविरों का दौरा करने और इम्फाल के बाहर लोगों से बातचीत करने से रोक रही है। जयराम रमेश ने कहा कि राहुल का दो दिवसीय मणिपुर दौरा भारत जोड़ो यात्रा की भावना के अनुरूप है। जयराम ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी अपने लिए मणिपुर को लेकर न कुछ कहना और न ही कुछ करना चुन सकते हैं, लेकिन मणिपुरी समाज के सभी वर्गों को सुनने और उनके दुःख-दर्द को समझने के राहुल राहुल गाँधी के प्रयासों को क्यों बाधित किया जा रहा है।