मणिपुर के मन्त्री ऐल. सुसीन्द्रो के गोदाम और वहाँ खड़ी दो गाड़ियों को लगाई गई आग
ऐल. सुसीन्द्रो के घर पर आज बोला एक भीड़ ने हमला और की उनके घर में घुसने की कोशिश
मणिपुर में शनिवार को मणिपुर के मन्त्री ऐल. सुसीन्द्रो के गोदाम और वहाँ खड़ी दो गाड़ियों को आग लगा दी गई है। सुसीन्द्रो के घर पर आज एक भीड़ ने हमला बोला और उनके घर में घुसने की कोशिश की।
आग लगने के बाद सुरक्षा-बल मौक़े पर पहुँचे और आग पर क़ाबू पाया गया। सुरक्षा-बलों ने ऐल. सुसीन्द्रो के घर में घुसने की कोशिश कर रही भीड़ को घर में घुसने से रोका और वहाँ से भगाया।
ऐल. सुसीन्द्रो कनज़्यूमर ऐण्ड फ़ूड अफ़ेयर्स और पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग मन्त्री हैं।