मणिपुर संघर्ष को लम्बा खींचना चाहते हैं नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी
के. सी. वेणुगोपाल ने आज कहा कि एक राज्य प्रशासन समाधान निकालने की बजाय ख़ुद समस्या का हिस्सा बना हुआ है
काँग्रेस नेता के. सी. वेणुगोपाल ने सोमवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मणिपुर संघर्ष को लम्बा खींचना चाहते हैं। के. सी. वेणुगोपाल ने आज कहा कि एक राज्य प्रशासन समाधान निकालने की बजाय ख़ुद समस्या का हिस्सा बना हुआ है।
के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि मणिपुर के नेता पिछले कई दिनों से नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप सुनिश्चित करने के लिए समय माँग रहे हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि उपेक्षा का हर बीतता दिन इस विश्वास की पुष्टि करता है कि मोदी और भाजपा समाधान खोजने की बजाय इस संघर्ष को लम्बा करने में रुचि रखते हैं।
के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि मणिपुर में सैकड़ों लोग मारे गए, हज़ारों लोग बेघर हो गए, अनगिनित चर्च और पूजा-स्थल नष्ट हो गए, और एक राज्य प्रशासन समाधान निकालने की बजाय ख़ुद समस्या का हिस्सा बना हुआ है। वेणुगोपाल ने कहा कि अब हिंसा मिज़ोरम तक फैलकर मामले को और भी बदतर बना रही है।
के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि मणिपुर 49 दिनों से जल रहा है। के. सी. वेणुगोपाल ने पूछा कि क्या प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी 50वें दिन मणिपुर में चल रहे संकट पर एक भी शब्द बोले बिना विदेश चले जाएंगे।