संकीर्णता, प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी है, ऐनऐमऐमऐल का नाम बदलने पर बोले जयराम रमेश
जयराम रमेश ने कहा नरेन्द्र मोदी को अपनी असुरक्षाओं के बोझ तले दबा एक छोटे क़द का व्यक्ति
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा है कि संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी है। जयराम रमेश ने आज यह टिप्पणी नेहरु स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय (ऐनऐमऐमऐल) का नाम बदले जाने पर की। जयराम ने नरेन्द्र मोदी को अपनी असुरक्षाओं के बोझ तले दबा एक छोटे क़द का व्यक्ति कहा।
जयराम रमेश ने कहा कि 59 वर्षों से अधिक समय से नेहरु स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय एक वैश्विक बौद्धिक ऐतिहासिक स्थल और पुस्तकों एवं अभिलेखों का ख़ज़ाना घर रहा है। जयराम ने कहा कि अबसे इसे प्रधानमन्त्री संग्रहालय और सोसाइटी कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी भारतीय राष्ट्र-राज्य के शिल्पकार के नाम और विरासत को विकृत करने, नीचा दिखाने और नष्ट करने के लिए क्या नहीं करेंगे।