जनता का निजी डाटा सुरक्षित नहीं है, कोविन डाटा लीक पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार को न तो लोगों के निजता के मौलिक अधिकार की परवाह है, और न ही राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई मतलब

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि एक गैर-ज़िम्मेदार मोदी सरकार कोविन डाटा लीक पर चाहे जितनी भी लीपापोती करे, जनता का निजी डाटा सुरक्षित नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कोविन डाटा लीक पर बयान दिया। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार को न तो लोगों के निजता के मौलिक अधिकार की परवाह है, और न ही राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई मतलब।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में डाटा लीक और साइबर अटैक के मामले लगातार बढ़े हैं। खड़गे ने कहा कि फिर वो चाहे साल 2018 का विश्व का सबसे बड़ा आधार डाटा ब्रीच हो, या फिर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पर नवम्बर, 2022 का साइबर अटैक हो।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी भारतीय जानते हैं कि साल 2017 में किस तरह मोदी सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में निजता का अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित करने का कड़ा विरोध किया था। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार को न तो 140 करोड़ से ज़्यादा लोगों के निजता के मौलिक अधिकार की परवाह है, और न ही राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई मतलब। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न तो डाटा प्राइवेसी लॉ बनाया है, और न ही साइबर अटैक पर कोई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति लागू की है।
ग़ौरतलब है कि मोदी सरकार ने सितम्बर, 2018 में सर्वोच्च न्यायालय को बताया था कि आधार डाटा 13 फ़ुट ऊँची और पाँच फ़ुट मोटी दिवारों में सुरक्षित है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.