बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों की जाँच समय पर होनी चाहिए थी, बोलीं प्रीतम मुण्डे
प्रीतम मुण्डे ने केन्द्र सरकार से नाराज़गी जताते हुए कहा है कि आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों से सम्पर्क किया जाना चाहिए था
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों के आरोप मामले में महाराष्ट्र से बीजेपी साँसद और गोपीनाथ मुण्डे की बेटी प्रीतम मुण्डे ने वीरवार को कहा है कि इस तरह के आरोपों की जाँच समय पर होनी चाहिए थी। प्रीतम मुण्डे ने केन्द्र सरकार से नाराज़गी जताते हुए कहा है कि आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों से सम्पर्क किया जाना चाहिए था।
प्रीतम मुण्डे ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी उन महिला खिलाड़ियों में दिलचस्पी एक साँसद के तौर पर ही नहीं बल्कि एक महिला के तौर पर भी है। प्रीतम ने कहा कि जब इस तरह के आरोप लगे हैं तो इनकी जाँच समय पर होनी चाहिए थी और सच सामने आना चाहिए था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ़ से किसी ने भी उन महिला खिलाड़ियों से सम्पर्क नहीं किया, जो किया जाना चाहिए था।
प्रीतम मुण्डे ने अपनी पार्टी बीजेपी को लेकर भी खुलकर नाराज़गी जताई।