जम्मू और कश्मीर में झज्जर कोटली के पास हुई बस के पुल से गिरने से 10 लोगों की मौत
इस हादसे में हो गए 55 लोग जख़्मी, अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही इस बस में थे 75 लोग सवार, ये सभी लोग थे बिहार के रहने वाले
जम्मू और कश्मीर में कटरा से क़रीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास मंगलवार सुबह एक बस के पुल से गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 55 लोग जख़्मी हो गए। अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही इस बस में 75 लोग सवार थे। ये सभी लोग बिहार के रहने वाले थे।
इस हादसे में चार लोग गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गए जबकि दूसरे लोगों को हल्की चोटें आईं। गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हुए लोगों को गवर्नमैण्ट मैडिकल कॉलेज (जीऐमसी) जम्मू में भर्ती कराया गया है और दूसरे ज़ख़्मी लोगों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (सीआरपीऐफ़) और स्टेट डिज़ास्टर रैस्पॉन्स फ़ण्ड (ऐसडीआरऐफ़) ने लोगों को निकालने में मदद की।