बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों को लिया गया हिरासत में
इसके बाद पुलिस ने कर दिया जन्तर-मन्तर पर धरना-स्थल से टैण्ट, कुर्सियां और दूसरा सामान हटाकर उसे पूरी तरह ख़ाली
दिल्ली पुलिस ने रविवार को बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट समेत कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद पुलिस ने जन्तर-मन्तर पर धरना-स्थल से टैण्ट, कुर्सियां और दूसरा सामान हटाकर उसे पूरी तरह ख़ाली कर दिया।
जन्तर-मन्तर पर 34 दिन से धरना दे रहे पहलवान आज नई संसद के सामने महिला महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने इस महापंचायत की इजाज़त नहीं दी थी, लेकिन महिलाओं ने इसके बावजूद महापंचायत का आयोजन किया। पहलवान भी नए संसद भवन की तरफ़ जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक विनेश फोगाट और संगीता फोगाट को दिल्ली के कालकाजी थाने ले जाया गया है।