नंगल में हुए एक फ़ैक्टरी से गैस लीक होने से स्कूली बच्चों समेत कई लोग बीमार
रोपड़ ज़िला मुख्यालय से तक़रीबन 55 किलोमीटर दूर नंगल में हिमाचल प्रदेश की सीमा के साथ लगते क्षेत्र में हुआ यह हादसा
पंजाब के रोपड़ ज़िला के नंगल में वीरवार सुबह एक फ़ैक्टरी से गैस लीक होने से स्कूल के कई बच्चों समेत कई लोग बीमार हो गए हैं। यह हादसा रोपड़ ज़िला मुख्यालय से तक़रीबन 55 किलोमीटर दूर नंगल में हिमाचल प्रदेश की सीमा के साथ लगते क्षेत्र में हुआ।
इस फ़ैक्टरी के पास स्थित सैण्टर सोल्जर प्राइवेट स्कूल के 24-25 बच्चों समेत कई लोग इसकी चपेट में आए। इस घटना के वक़्त स्कूल में क़रीब 2,400 बच्चे मौजूद थे।
गैस से प्रभावित बच्चों और दूसरे लोगों को गले और सिर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल पहुँचाया गया। एक बच्ची की हालत ज़्यादा गम्भीर होने पर उसे चण्डीगढ़ के पीजीआई रैफ़र कर दिया गया।