सर्वोच्च न्यायालय ने मणिपुर हिंसा को लेकर माँगी सरकार से 10 दिन में रिपोर्ट
सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र और मणिपुर सरकार से पूछा कि हिंसा के कारण प्रभावित लोगों के लिए क्या क़दम उठाए गए हैं
सर्वोच्च न्यायालय ने मणिपुर हिंसा को लेकर सोमवार को केन्द्र और राज्य सरकार से 10 दिन में रिपोर्ट माँगी है। सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र और राज्य सरकार से पूछा कि हिंसा के कारण प्रभावित लोगों के लिए क्या क़दम उठाए गए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने आज मणिपुर हिंसा को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई की।
सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र और राज्य सरकार से राज्य के हालात और हिंसा से प्रभावित लोगों के पुर्नवास एवं उनके भोजन आदि की व्यवस्था के बारे जानकारी माँगी। सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य में धार्मिक पूजा-स्थलों समेत सम्पत्ति को हुए नुक़सान के बारे भी पूछा।
इस मामले की अगली सुनवाई लिए 17 मई को होगी।