विभागों का डाटा एकीकृत करने के लिए तैयार किया जाएगा हिम डाटा पोर्टल प्लैटफ़ॉर्म
इण्डियन स्कूल ऑफ़ बिज़नैस द्वारा तैयार किया जाएगा हिम डाटा पोर्टल प्लैटफ़ॉर्म
हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी विभागों का डाटा एकीकृत करने के लिए हिम डाटा पोर्टल प्लैटफ़ॉर्म तैयार किया जाएगा। हिम डाटा पोर्टल प्लैटफ़ॉर्म इण्डियन स्कूल ऑफ़ बिज़नैस द्वारा तैयार किया जाएगा। इस पोर्टल को तैयार करने के लिए वीरवार को शिमला में एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौता-ज्ञापन पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ़ से सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी अभिषेक जैन और इण्डियन स्कूल ऑफ़ बिज़नैस की तरफ़ से कार्यकारी निदेशक अश्विनी छत्रे ने हस्ताक्षर किए। इस मौक़े पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि इण्डियन स्कूल ऑफ़ बिज़नैस हिम डाटा पोर्टल के विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ सहयोग करते हुए अनुसन्धान और तकनीकी सहायता भागीदार के रूप में काम करेगा।