काँग्रेस ने किया दुश्मनी या नफ़रत को बढ़ावा देने वाले संगठनों को बैन करने का वादा
काँग्रेस ने मंगलवार को जारी किया कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा-पत्र
काँग्रेस ने कर्नाटक में सरकार बनने पर दुश्मनी या नफ़रत को बढ़ावा देने वाले संगठनों को बैन करने का वादा किया है। काँग्रेस ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी किया।
काँग्रेस ने घोषणा-पत्र जारी करते हुए बजरंग दल और पॉपुलर फ़्रण्ट ऑफ़ इण्डिया (पीऐफ़आई) का ज़िक्र किया। काँग्रेस ने कहा कि जाति या धर्म के नाम पर नफ़रत फैलाने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे।
काँग्रेस ने घोषणा-पत्र में हर परिवार को 200 यूनिट मुफ़्त बिजली, हर परिवार की हर महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये देने का भी वादा किया है। काँग्रेस ने हर बेरोज़गार ग्रैजुएट को दो साल के लिए 3,000 रुपये हर महीने और डिप्लोमा होल्डर्स को 1,500 रुपये हर महीने देने की भी घोषणा की है। काँग्रेस ने कर्नाटक सरकार की बसों में महिलाओं के लिए मुफ़्त यात्रा का भी वादा किया है।