जन्तर-मन्तर पर धरना दे रहे पहलवानों को मिला संयुक्त किसान मोर्चा का भी साथ
ऐसकेऐम ने आज किया जन्तर-मन्तर पर पहलवानों के धरने में शामिल होकर उनका समर्थन
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना दे रहे पहलवानों को मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा (ऐसकेऐम) का भी साथ मिला है। ऐसकेऐम ने आज जन्तर-मन्तर पर पहलवानों के धरने में शामिल होकर उनका समर्थन किया। जन्तर-मन्तर पर पहलवानों के धरने का आज दसवां दिन है।
जन्तर मन्तर पर ऐसकेऐम अध्यक्ष राकेश टिकैत ने सम्बोधित भी किया। राकेश टिकैत ने पहलवानों के इस संघर्ष में उनका साथ देने की बात कही।