हिमाचल प्रदेश सरकार और ऑयल इण्डिया लिमिटेड के बीच हुए समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर
हिमाचल प्रदेश में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों (ऐनआरईऐस) के दोहन और विकास में सहयोग की रूपरेखा स्थापित करना है इसका मक़सद
हिमाचल प्रदेश सरकार और ऑयल इण्डिया लिमिटेड (ओआईऐल) के बीच बुधवार को एक समझौता-ज्ञापन (ऐमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसका मक़सद हिमाचल प्रदेश में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों (ऐनआरईऐस) के दोहन और विकास में सहयोग की रूपरेखा स्थापित करना है।
समझौता-ज्ञापन पर निदेशक, ऊर्जा हरिकेश मीणा ने राज्य सरकार की ओर से और निदेशक (संचालन) पंकज कुमार गोस्वामी ने ओआईऐल की ओर से हस्ताक्षर किए। प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा के लिए 26 मई, 2023 को एक समीक्षा-बैठक आयोजित की जाएगी।
इस मौक़े पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि ओआईऐल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जलाशयों में तैरते सौर ऊर्जा संयन्त्र और ग्रॉउण्ड माउण्टेड सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने की सम्भावनाएं तलाशी जाएंगी। सुखविन्दर सिंह ने कहा कि ओआईऐल पायलट आधार पर ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया के उत्पादन के लिए एक संयन्त्र भी स्थापित कर सकता है।