सरकार आएगी तो बदल देंगे जीऐसटी को, देश में होगा एक टैक्स और कम से कम टैक्स

दो दिन के चुनावी दौरे पर आज कर्नाटक के बेलगावी के रामदुर्ग में रैली को सम्बोधित कर रहे थे राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि जब दिल्ली में उनकी सरकार आएगी तो वो जीऐसटी को बदल देंगे। राहुल ने कहा कि देश में एक टैक्स, और कम से कम टैक्स होगा। राहुल गाँधी दो दिन के चुनावी दौरे पर आज कर्नाटक के बेलगावी के रामदुर्ग में रैली को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश में जीऐसटी सिर्फ़ अमीरों की मदद के लिए लागू किया गया है। राहुल ने कहा कि इसमें पाँच अलग-अलग तरह के टैक्स हैं जो एक बहुत ही जटिल टैक्स स्ट्रक्चर है। उन्होंने कहा कि आधे लोगों को तो यह भी समझ नहीं आता कि इसे कब और कैसे फ़ाइल करना है। राहुल गाँधी ने कहा कि बड़े व्यापारियों के पास अकॉउण्टैण्ट होते हैं, लेकिन छोटे व्यापारियों के पास नहीं होते। राहुल ने कहा कि ऐसे में छोटे व्यवसाय बन्द हो जाते हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि आजकल सरकार का फ़ोकस दो-तीन अरबपतियों पर ही है जबकि किसानों, मज़दूरों और छोटे विक्रेताओं पर होना चाहिए। राहुल ने कहा कि अरबपतियों को बैंक से कर्ज़ आसानी से मिल जाता है और कुछ हो जाने पर आसानी से माफ़ हो जाता है, लेकिन किसानों का कर्ज़ कभी माफ़ नहीं होता।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.