पूर्व उप-मुख्यमन्त्री और बीजेपी के पूर्व नेता लक्ष्मण सावदी हुए काँग्रेस में शामिल
काँग्रेस के कर्नाटक के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने बंगलुरु में दी यह जानकारी
कर्नाटक के पूर्व उप-मुख्यमन्त्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व नेता लक्ष्मण सावदी शुक्रवार को काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। यह जानकारी काँग्रेस के कर्नाटक के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने बंगलुरु में दी।
लक्ष्मण सावदी ने 12 अप्रैल को विधान परिषद सदस्यता और बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था। सावदी अथानी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे।