वो लोग जितना दुष्ट और बेरहम बनेंगे, मैं उतना ही सज्जन बनूँगा, बोले राहुल गाँधी
संसद-सदस्यता रद्द किए जाने के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड पहुँचने पर बोल रहे थे राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि वो लोग जितना दुष्ट और बेरहम बनेंगे, वो ख़ुद उतना ही सज्जन बनेंगे। राहुल संसद-सदस्यता रद्द किए जाने के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड पहुँचने पर बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि उनकी संसद की सदस्यता छीन ली गई है और उनके पीछे पुलिस लगा दी गई है। राहुल ने कहा कि उन्हें इन बातों से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि वो उन्हें जेल में भी डाल दें फिर भी सवाल पूछते रहेंगे। राहुल गाँधी ने कहा कि उन्हें जितना परेशान किया जाएगा, उससे पता चलेगा कि वो सही राह पर हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देश के सिर्फ़ एक विजन को पेश कर रही है, लेकिन वो देश के असली विजन को लेकर चल रहे हैं। राहुल ने कहा कि देश के लोग स्वतन्त्र भारत में रहना चाहते हैं जहाँ उनके बच्चों को कुछ भी सीखने, करने की स्वतन्त्रता हो। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसे देश में नहीं रहना चाहता जिसे सिर्फ़ कुछ गिने-चुने लोग चलाएं।