देश के लिए ख़तरनाक हैं नरेन्द्र मोदी के बयान, बच्चे उड़ाते हैं उनका मज़ाक

शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बन्द मनीष सिसोदिया ने नरेन्द्र मोदी की शिक्षा पर सवाल उठाते हुए एक चिट्ठी में कही हैं ये बातें

दिल्ली के पूर्व मुख्यमन्त्री आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के बयान देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे नरेन्द्र मोदी का मज़ाक उड़ाते हैं। शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बन्द मनीष सिसोदिया ने ये बातें मोदी की शिक्षा पर सवाल उठाते हुए एक चिट्ठी में कही हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दुनिया भर में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में हर रोज़ नई तरक्की हो रही है, ऐसे में वो जब नरेन्द्र मोदी को यह कहते हुए सुनते हैं कि गन्दे नाले में पाइप डालकर उसकी गैस से चाय या खाना बनाया जा सकता है तो उनका दिल बैठ जाता है। सिसोदिया ने कहा कि जब मोदी कहते हैं कि बादलों के पीछे उड़ते जहाज़ को राडार नहीं पकड़ सकता, तो वो पूरी दुनिया में हंसी के पात्र बनते हैं।
मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में आरोपित हैं और तिहाड़ जेल में बन्द हैं। सिसोदिया के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जाँच चल रही है। न्यायालय ने कुछ ही दिन पहले मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा बढ़ा दी थी।


 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.