पेपर लीक मामले में किया तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष बन्दी संजय कुमार को गिरफ़्तार
तेलंगाना में सैकण्डरी स्कूल सर्टिफ़िकेट बोर्ड (ऐसऐससीबी) पेपर लीक मामले में की गई है बन्दी संजय कुमार की गिरफ़्तारी
तेलंगाना पुलिस ने बुधवार को पेपर लीक मामले में तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष बन्दी संजय कुमार को गिरफ़्तार कर लिया है। बन्दी संजय की गिरफ़्तारी तेलंगाना में सैकण्डरी स्कूल सर्टिफ़िकेट बोर्ड (ऐसऐससीबी) पेपर लीक मामले में की गई है।
बन्दी संजय कुमार को पुलिस रात करीब 12 बजे करीमनगर स्थित उनके आवास से गिरफ़्तार करके ले गई। बन्दी संजय को आज ही वारंगल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चार अप्रैल को वारंगल में ऐसऐससीबी के हिन्दी का पेपर लीक हो गया था। पुलिस के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता भूराम प्रशान्त ने इस पेपर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी थीं।
बन्दी संजय कुमार की गिरफ़्तारी मुख्य आरोपित का बीजेपी से सम्बन्ध होने के कारण की गई है।