बीजेपी ने कहा राहुल गाँधी को मीर जाफ़र, कहा, नवाब बनने के लिए देते हैं बयान
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल भारत के शहज़ादे हैं जो नवाब बनने के लिए लन्दन में बयान देते हैं, राहुल से माफ़ी मंगवाकर रहेंगे
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को राहुल गाँधी को मीर जाफ़र कहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल भारत के शहज़ादे हैं जो नवाब बनने के लिए लन्दन में बयान देते हैं।
सम्बित पात्रा ने कहा कि राहुल गाँधी हमेशा देश को बदनाम करते हैं। सम्बित ने कहा कि उनको ब्रिटेन में कही बातों के लिए संसद में माफ़ी माँगनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि राहुल गाँधी बिना माफ़ी माँगे निकल जाएंगे, वो राहुल से माफ़ी मंगवाकर रहेंगे।