सेना के शौर्य पर कभी सवाल नहीं उठाया, किसी सुबूत की ज़रूरत नहीं, बोले राहुल गाँधी
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि सेना के शौर्य पर कभी सवाल नहीं उठाया है। राहुल ने कहा कि अगर सेना कुछ करती है तो उस पर किसी सुबूत की ज़रूरत नहीं है। राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने काँग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा कि जो उन्होंने कहा वह उनकी निजी राय है। राहुल ने कहा कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर जो कहा उससे वो पूरी तरह असहमत हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सेना पर हमें पूरा भरोसा है।
राहुल गाँधी ने कहा कि जब हम अंग्रेज़ों से लड़ रहे थे तब भाजपा-संघ के लोग अंग्रेज़ों के साथ थे। राहुल ने कहा कि दो देशों की अवधारणा उन्हीं के नेताओं की थी।