हिमाचल प्रदेश में काँग्रेस ने मारी बाज़ी, हार के बाद जयराम ठाकुर ने दिया इस्तीफ़ा
काँग्रेस ने विधानसभा की कुल 68 सीटों में से 40 सीटें जीतकर किया बहुमत हासिल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में काँग्रेस की जीत हुई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार के बाद जयराम ठाकुर ने मुख्यमन्त्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।
काँग्रेस ने विधानसभा की कुल 68 सीटों में से 40 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। भाजपा 25 सीटें ही जीत पाई। राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (आप) एक भी सीट नहीं जीत पाई। निर्दलीय उम्मीदवारों के हिस्से में तीन सीटें गई हैं।