दिल्ली नगर निगम चुनावों में हुआ करीब 50 प्रतिशत मतदान, सात दिसम्बर को आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आख़िरी नहीं है ऐमसीडी के सभी 250 वॉर्ड के चुनावों का यह आँकड़ा
दिल्ली नगर निगम (ऐमसीडी) चुनावों में रविवार को करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन चुनावों के नतीजे सात दिसम्बर को आएंगे। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ऐमसीडी के सभी 250 वॉर्ड के चुनावों का यह आँकड़ा आख़िरी नहीं है।
ग़ौरतलब है कि साल 2017 के ऐमसीडी चुनावों में 53.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह देखें तो इस बार इन चुनावों में करीब तीन प्रतिशत कम मतदान हुआ है।