लोकतन्त्र की जननी है भारत और संविधान के शब्द हैं प्रतिज्ञा, बोले नरेन्द्र मोदी
शनिवार सुबह 10 बजे सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित संविधान दिवस समारोह में बोल रहे थे नरेन्द्र मोदी
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत लोकतन्त्र की जननी है और संविधान में लिखे शब्द एक प्रतिज्ञा हैं। नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह 10 बजे सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित संविधान दिवस समारोह में बोल रहे थे।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि साल 1949 में आज ही के दिन स्वतन्त्र भारत ने अपने नए भविष्य की नींव डाली थी। इस मौक़े पर नरेन्द्र मोदी ने ई-कोर्ट परियोजना के तहत की गईं विभिन्न नई पहलों और वैबसाइट का उद्घाटन भी किया।
संविधान दिवस समारोह में भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चन्द्रचूड़, क़ानून मन्त्री किरण रिजिजू और सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश भी मौजूद थे।