फ़्लैट में मिला केरल साहित्य पुरस्कार विजेता लेखक सतीश बाबू का मृत शरीर
उनके दो कहानी संग्रह और सात उपन्यासों के लिए जाना जाता है सतीश बाबू को, साल 2012 में मिला था केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार
केरल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित मलयालम लेखक सतीश बाबू का मृत शरीर मिला है। सतीश बाबू का मृत शरीर तिरुवनन्तपुरम के पैयन्नूर में उनके फ़्लैट में मिला है। सतीश की उम्र 59 साल थी।
मीडिया जानकारी के मुताबिक सतीश बाबू की पत्नी बुधवार को मायके चली गई थीं। सतीश बाबू को उनकी पत्नी और दूसरे रिश्तेदार लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था। सतीश के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने फ़्लैट का दरवाज़ा तोड़ा तो अन्दर उनका मृत शरीर मिला। अभी सतीश बाबू की मौत की वजह पता नहीं चली है।
सतीश बाबू को उनके दो कहानी संग्रह और सात उपन्यासों के लिए जाना जाता है। सतीश केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार से साल 2012 में सम्मानित हुए थे।