गुजरात में सूरत के पाण्डेसरा इलाक़े से बरामद हुईं 1.797 किलोग्राम ऐमडी ड्रग्स
गुजरात अपराध शाखा ने एक छापेमारी के दौरान पकड़ीं 1.80 करोड़ रुपये की ये ड्रग्स
गुजरात में सूरत के पाण्डेसरा इलाक़े से 1.797 किलोग्राम ऐमडी ड्रग्स बरामद की गई हैं। 1.80 करोड़ रुपये की ये ड्रग्स गुजरात अपराध शाखा ने एक छापेमारी के दौरान पकड़ीं।
गुजरात की अपराध शाखा टीम ने बताया कि ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद सूरत के पाण्डेसरा इलाक़े में छापेमारी की गई। अपराध शाखा की टीम ने कहा कि इस मामले में एक आरोपित को गिरफ़्तार किया गया है और आगे की जाँच जारी है।