गुज़र गए आज़ाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी, बूथ जाकर नहीं कर पाए आख़िरी मतदान
हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर के कल्पा के रहने वाले थे श्याम सरण नेगी
आज़ाद भारत के पहले मतदाता हिमाचल प्रदेश के 106 वर्षीय श्याम सरण नेगी शनिवार सुबह गुज़र गए हैं। श्याम सरण नेगी बीमार होने के कारण अपना आख़िरी मतदान मतदान बूथ जाकर नहीं कर पाए और अपने घर पर ही मतदान किया। श्याम सरण हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर के कल्पा के रहने वाले थे।
इस तरह हिमाचल प्रदेश के 106 वर्षीय दो व्यक्ति मतदान करने के कुछ वक़्त बाद ही गुज़र गए। श्याम सरण नेगी से पहले हिमाचल प्रदेश के 106 वर्षीय बीरू राम भी गुज़र गए थे। उनकी मौत मतदान के दो घण्टे बाद ही हो गई थी। उन्होंने पोस्टल बैलेट के ज़रिये मतदान किया था।