बसवराज बोम्मई ने एक महिला को थप्पड़ मारने वाले मन्त्री वी. सोमन्ना से माँगी सफ़ाई
इस बारे मुख्यमन्त्री कार्यालय की तरफ़ से बयान कर दिया गया है जारी जिसमें वी. सोमन्ना से कहा गया है सोमवार तक अपनी सफ़ाई पेश करने के लिए
कर्नाटक के मुख्यमन्त्री बसवराज बोम्मई ने एक महिला को थप्पड़ मारने वाले राज्य के इनफ़्रास्ट्रक्चर मन्त्री वी. सोमन्ना से सफ़ाई माँगी है। इस बारे मुख्यमन्त्री कार्यालय की तरफ़ से बयान जारी कर दिया गया है जिसमें वी. सोमन्ना से सोमवार तक अपनी सफ़ाई पेश करने के लिए कहा गया है।
वी. सोमन्ना ने उनसे अपने किसी मामले की शिकायत करने पहुँची एक महिला को थप्पड़ मारा था। यह दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद सोमन्ना की हर तरफ़ आलोचना शुरु हो गई। काँग्रेस ने बसवराज बोम्मई से पूछा था कि क्या वो वी. सोमन्ना को बर्ख़ास्त करेंगे। काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि इस व्यक्ति को फ़ौरन उसके पद से हटा देना चाहिए।