कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने किया टीऐमसी नेता माणिक भट्टाचार्य को गिरफ़्तार
इस कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के वक़्त पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष थे माणिक भट्टाचार्य
पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को तृणमूल काँग्रेस (टीऐमसी) नेता माणिक भट्टाचार्य को गिरफ़्तार कर लिया है। माणिक भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल के नादिया ज़िला की पलाशीपारा सीट से विधायक हैं। इस कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के वक़्त माणिक पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष थे।
पहले सर्वोच्च न्यायालय ने माणिक भट्टाचार्य की गिरफ़्तारी पर रोक लगाई थी। उस वक़्त सर्वोच्च न्यायालय ने अगले आदेश तक केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को उन्हें गिरफ़्तार नहीं करने के लिए कहा था।