जय राम ठाकुर ने किया अटल सुपर स्पैशैलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन
262 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है इस आयुर्विज्ञान संस्थान का निर्माण
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को शिमला के चमियाणा में अटल सुपर स्पैशैलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया है। इस आयुर्विज्ञान संस्थान का निर्माण 262 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
इस मौक़े पर लोगों को सम्बोधित करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि अटल सुपर स्पैशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान लोगों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा। जय राम ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पाँच अक्तूबर को बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊना में 450 करोड़ रुपये की लागत से पीजीआई सैटेलाइट सैण्टर भी स्थापित किया जा रहा है।