करीब दो साल के अन्तराल के बाद शिमला और दिल्ली के बीच हवाई सेवा हुई दोबारा शुरु

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने सोमवार सुबह जुब्बड़हट्टी स्थित शिमला हवाई अड्डे से अलायन्स एयर के नए एटीआर-42-600 विमान को हरी झण्डी दिखाकर की हवाई सेवा की शुरुआत

करीब दो साल के अन्तराल के बाद शिमला और दिल्ली के बीच हवाई सेवा दोबारा शुरु हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने सोमवार सुबह जुब्बड़हट्टी स्थित शिमला हवाई अड्डे से अलायन्स एयर के नए एटीआर-42-600 विमान को हरी झण्डी दिखाकर हवाई सेवा की शुरुआत की। इस मौक़े पर दिल्ली से केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मन्त्री वी. के. सिंह भी मौजूद थे।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि तकनीकी कारणों से शिमला हवाई अड्डे पर करीब दो साल से उड़ानें नहीं हो पा रही थीं। जय राम ने कहा कि अब शिमला और दिल्ली के बीच हफ़्ते में सातों दिन अलायन्स एयर की उड़ानों का संचालन किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इन उड़ानों की 50 प्रतिशत सीटों पर किराया सब्सिडाइज़्ड आधार पर होगा। जयराम ने कहा कि सब्सिडी के बाद 50 प्रतिशत सीटों पर यह किराया 2,480 रुपये होगा जबकि दूसरी सीटों का किराया कम्पनी ख़ुद तय करेगी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.