जबरन प्लेन टेक ऑफ़ करवाने पर भाजपा नेताओं समेत नौ लोगों के ख़िलाफ़ हुई ऐफ़आईआर दर्ज
भाजपा साँसद निशिकाँत दुबे एवं उनके दो बेटे, भाजपा साँसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा का भी नाम है इनमें
एयर ट्रैफ़िक कनट्रोल (एटीसी) में घुसकर रात में जबरन चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ़ करवाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं समेत नौ लोगों के ख़िलाफ़ ऐफ़आईआर दर्ज की गई है। इनमें भाजपा साँसद निशिकाँत दुबे एवं उनके दो बेटे, भाजपा साँसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा का भी नाम है। इन लोगों ने झारखण्ड के देवघर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफ़िक कनट्रोलर (एटीसी) पर दबाव बनाकर जबरन चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ़ करवाया।
यह ऐफ़आईआर देवघर एयरपोर्ट पर तैनात उप पुलिस अधीक्षक (डीऐसपी) सुमन अमन ने करवाई है। देवघर ज़िला के कुण्डा थाना में दर्ज करवाई गई एफ़आईआर में सुमन अमन ने कहा कि 31 अगस्त को भाजपा साँसद एवं उनके दो बेटे, भाजपा साँसद मनोज तिवारी, भाजपा नेता कपिल मिश्रा और अन्य लोग देवघर एयरपोर्ट के एटीसी में जबरन घुसे और कर्मचारियों पर जबरन क्लियरैंस का दबाव बनाया। सुमन ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ़ और लैण्डिंग की सुविधा तक नहीं है।