सरकार किसानों से किसान सम्मान निधि का पैसा ले रही है वापस, काँग्रेस ने किया दावा
काँग्रेस ने दावा किया कि सरकार उन किसानों को नोटिस जारी कर रही है जो किसान सम्मान निधि योजना के तहत ‘योग्य’ नहीं हैं
काँग्रेस ने दावा किया है कि केन्द्र सरकार किसानों को अयोग्य ठहराकर उनसे किसान सम्मान निधि के तहत दिया जाने वाला पैसा वापस ले रही है। काँग्रेस ने दावा किया कि सरकार उन किसानों को नोटिस जारी कर रही है जो किसान सम्मान निधि योजना के तहत ‘योग्य’ नहीं हैं।
काँग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसानों को किसान सम्मान निधि के लिए अयोग्य ठहराकर सरकार ने उन पर कार्रवाई करना और पैसा वापस लेना शुरु कर दिया है। अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह किसान सम्मान निधि नहीं बल्कि किसान अपमान विधि योजना है। अखिलेश प्रताप ने कहा कि जो सरकार अपने उद्योगपति दोस्तों का करोड़ों रुपये का कर्ज़ माफ़ कर रही है वही अन्नदाताओं से पैसा वापस ले रही है।