सर्वोच्च न्यायालय ने पत्रकार की ज़मानत याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से माँगा जवाब
इस महीने के शुरु में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सिद्दिकी कप्पन की ज़मानत याचिका को कर दिया था ख़ारिज
सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केरल के पत्रकार सिद्दीक़ कप्पन की ज़मानत याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब माँगा है। इस महीने के शुरु में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सिद्दीक़ कप्पन की ज़मानत याचिका को ख़ारिज कर दिया था।
सिद्दीक़ कप्पन को अक्तूबर, 2020 में हाथरस में सामूहिक बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद वहाँ जाते वक़्त रास्ते में गिरफ़्तार कर लिया गया था। कप्पन के ख़िलाफ़ ग़ैर-क़ानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस याचिका पर आख़िरी सुनवाई के लिए नौ सितम्बर की तारीख़ तय की गई है।