सर्वोच्च न्यायालय ने हिजाब मामले में नहीं हटाई रोक, कर्नाटक सरकार को भेजा नोटिस
सर्वोच्च न्यायालय ने याचिका को इसलिए नामंज़ूर किया क्योंकि इस मामले में जल्द सुनवाई की माँग की गई थी।
सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर लगाई गई रोक हटाने की माँग वाली याचिका को नामंज़ूर कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने हिजाब पर रोक बरकरार रखते हुए याचिका पर कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया।
सर्वोच्च न्यायालय में हिजाब बरकरार रखने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के फ़ैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। सर्वोच्च न्यायालय ने याचिका को इसलिए नामंज़ूर किया क्योंकि इस मामले में जल्द सुनवाई की माँग की गई थी।
इस मामले की अगली सुनवाई पाँच सितम्बर को होगी।