जम्मू और कश्मीर के डोडा सत्र न्यायालय में पुलिस अधिकारी ने की गोली मारकर ख़ुदकुशी
46 वर्षीय विशेष पुलिस अधिकारी गुरमेश सिंह डोडा सत्र न्यायालय में ड्यूटी पर तैनात थे
जम्मू और कश्मीर के डोडा सत्र न्यायालय में एक विशेष पुलिस अधिकारी ने अपनी सर्विस राइफ़ल से गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली है। 46 वर्षीय विशेष पुलिस अधिकारी गुरमेश सिंह डोडा सत्र न्यायालय में ड्यूटी पर तैनात थे।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अचानक गोली चलने की आवाज़ आई जिसके बाद गुरमेश सिंह के साथी दौड़कर उनके पास पहुँचे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ख़ून से लथपथ गुरमेश ज़मीन पर पड़े थे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गोली गुरमेश के सीने में लगी थी जिससे मौक़े पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुरमेश ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसके पीछे क्या मक़सद था, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।