मणिपुर में इण्टरनैट सेवा की गई बन्द, चुराचाँदपुर और बिष्णुपुर में लगाई गई धारा 144
फॉगक्चाओ इखाँग में सात अगस्त की आगज़नी की घटना के बाद फैला है मणिपुर में साम्प्रदायिक तनाव
कई इलाक़ों में साम्प्रदायिक तनाव के बाद मणिपुर में इण्टरनैट सेवा पाँच दिन के लिए बन्द कर दी गई है। दो ज़िलों चुराचाँदपुर और बिष्णुपुर ज़िलों में धारा 144 लगाई गई है।
याद रहे कि मणिपुर में साम्प्रदायिक तनाव फॉगक्चाओ इखाँग में सात अगस्त की आगज़नी की घटना के बाद फैला है। बताया जा रहा है कि आगज़नी की घटना सोशल मीडिया में नफ़रत भरी पोस्ट के बाद हुई। मणिपुर के विशेष सचिव (गृह) एच. ज्ञानप्रकाश ने कहा कि सोशल मीडिया के ज़रिये नफ़रत फैलाकर माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है।