मेरे ऊपर जब हमला होता है तो मुझे मज़ा आता है, मैं इससे सीखता हूँ, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने कहा कि मैं सरकार के ख़िलाफ़ जितना बोलूँगा, मेरे ख़िलाफ़ उतनी ज़्यादा कार्रवाई होगी

काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि मेरे ऊपर जब हमला होता है तो मुझे मज़ा आता है, मैं इससे सीखता हूँ। राहुल गाँधी ने कहा कि मुझे इन कार्रवाइयों से काफ़ी ख़ुशी मिलती है। राहुल पार्टी मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि मैं सरकार के ख़िलाफ़ जितना बोलूँगा, मेरे ख़िलाफ़ उतनी ज़्यादा कार्रवाई होगी। राहुल ने कहा कि जो धमकाता है वह डरता है। उन्होंने कहा कि मैं महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ बोलना जारी रखूँगा।
राहुल गाँधी ने कहा कि लोकतन्त्र में विपक्ष संस्थानों के बल पर लड़ता है। राहुल ने कहा कि विपक्षी पार्टियां न्यायिक व्यवस्था और मीडिया के बल पर खड़ी होती हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में सारी संस्थाएं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) के क़ाबू में काम रही हैं। राहुल ने कहा कि कोई भी संस्था स्वतन्त्र नहीं है। उन्होंने कहा कि आज देश की हर संस्था में आरऐसऐस का एक आदमी बैठा है। राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस ऐसी संस्थाओं को क़ाबू नहीं करती थी। राहुल ने कहा कि आज हालात दूसरे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी दूसरी पार्टी की मदद करना चाहता है उसके ख़िलाफ़ ईडी और आईटी लगा दी जाती है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.