जब हमारा वक़्त आएगा तो सोचिए कि आपका क्या होगा, उद्धव ठाकरे ने दी भाजपा को चेतावनी
उद्धव ठाकरे अपने सहयोगी संजय राउत के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से कर रहे थे बात
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमन्त्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चेतावनी देते हुए कहा है कि वक़्त हमेशा बदलता रहता है, जब हमारा वक़्त आएगा तो सोचिए कि आपका क्या होगा। उद्धव ठाकरे अपने सहयोगी संजय राउत के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज की राजनीति बल से चल रही है। ठाकरे ने कहा कि सरकार के ख़िलाफ़ बोलने वालों पर बल प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि राज्यों में दूसरी पार्टियां ख़त्म हो जाएं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब महाराष्ट्र की जनता ही फ़ैसला करेगी।