कंगारू कोर्ट चला रहा है मीडिया, ऐन. वी. रमना ने मीडिया ट्रायल पर उठाया सवाल

शनिवार को झारखण्ड की राजधानी राँची में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे ऐन. वी. रमना

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ऐन. वी. रमना ने मीडिया ट्रायल पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हम देखते हैं कि मीडिया कंगारू कोर्ट चला रहा है। ऐन. वी. रमना शनिवार को झारखण्ड की राजधानी राँची में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
ऐन. वी. रमना ने कहा कि न्याय देने से जुड़े मुद्दों पर ग़लत सूचना और एजैण्डा संचालित बहस लोकतन्त्र के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेय साबित हो रही है। रमना ने कहा कि अपनी ज़िम्मेदारियों से आगे बढ़कर आप हमारे लोकतन्त्र को दो कदम पीछे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रिण्ट मीडिया में अभी भी कुछ हद तक जवाबदेयी है जबकि इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में जवाबदेयी शून्य है। ऐन. वी. रमना ने कहा कि कई बार मुद्दों पर अनुभवी न्यायाधीशों के लिए भी फ़ैसला करना मुश्किल हो जाता है।
ऐन. वी. रमना ने कहा कि हम देख रहे हैं कि इन दिनों न्यायाधीशों पर हमले बढ़ रहे हैं। रमना ने कहा कि न्यायाधीशों को बिना किसी सुरक्षा या सुरक्षा के आश्वासन के उसी समाज में रहना होता है जिस समाज में उन्होंने लोगों को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि राजनेताओं, नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और अन्य जन-प्रतिनिधियों को अक्सर उनके काम की संवेदनशीलता के कारण सेवानिवृत्ति के बाद भी सुरक्षा दी की जाती है। ऐन. वी. रमना ने कहा कि यह विडम्बना है कि जजों को वैसी सुरक्षा नहीं दी जाती है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.