बाग़ियों के ख़िलाफ़ करेंगे सख़्त कार्रवाई, शिवसेना बैठक के बाद संजय राउत ने दिया बयान
संजय राउत ने कड़े लफ़्ज़ों में कहा कि बाग़ियों का हिसाब किया जाएगा
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि हम बाग़ियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करेंगे। संजय राउत ने यह बयान महाराष्ट्र में शिवसेना की बैठक के बाद दिया।
संजय राउत ने कड़े लफ़्ज़ों में कहा कि बाग़ियों का हिसाब किया जाएगा। राउत ने कहा कि शाम तक उनका हाल लोगों को पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि जो अपनी स्वार्थ भरी राजनीति के लिए बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल करेंगे उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई होगी। संजय राउत ने कहा कि जिन्होंने हमें छोड़ दिया है वो हमारे पैतृक नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते।