अग्निपथ और प्रतिशोध की राजनीति के ख़िलाफ़ काँग्रेस ने किया प्रदर्शन
काँग्रेस ने सोमवार को दिल्ली में विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक निकाला मार्च
काँग्रेस द्वारा अग्निपथ योजना और राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ कथित प्रतिशोध की राजनीति के ख़िलाफ़ सोमवार को ‘भारत बन्द’ के अपने ऐलान के चलते प्रदर्शन किया गया। काँग्रेस ने सोमवार को दिल्ली में विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। इसके मद्देनज़र दिल्ली यातायात पुलिस ने दिल्ली में कई मार्ग बन्द कर दिए जिससे यातायात में दिक्कतें आईं।
काँग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस द्वारा अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। खड़गे ने कहा कि पुलिस द्वारा साँसदों के साथ किए गए ज़ुल्म की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के सामने उठाई जाएगी।